आर्यन मान ने किया डूसू कार्यालय का शुभारंभ
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) के नवनिर्वाचित अध्यक्ष आर्यन मान ने बुधवार को छात्र संघ कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं और समर्थकों की भारी भीड़ मौजूद रही। उद्घाटन के बाद आर्यन मान ने कहा कि यह...
Advertisement
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) के नवनिर्वाचित अध्यक्ष आर्यन मान ने बुधवार को छात्र संघ कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं और समर्थकों की भारी भीड़ मौजूद रही। उद्घाटन के बाद आर्यन मान ने कहा कि यह कार्यालय केवल छात्र नेताओं का नहीं, बल्कि हर उस छात्र का है जो विश्वविद्यालय के विकास और अपने अधिकारों की लड़ाई में भागीदारी करना चाहता है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि डूसू की नई टीम छात्रों की समस्याओं के समाधान और विश्वविद्यालय में बेहतर माहौल बनाने के लिए पूरी निष्ठा से काम करेगी। इस मौके पर कई पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर छात्र एकता का संदेश दिया और कहा कि आने वाले समय में छात्र हितों को प्राथमिकता दी जाएगी।
Advertisement
Advertisement