फर्जी बिजली कर्मी बनकर रिश्वत लेते गिरफ्तार
राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने मंगलवार को जींद शहर में छापेमारी कर एक युवक को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी मीटर बदलने की एवज में रिश्वत मांग रहा था और वह बिजली कर्मी भी फर्जी था। जानकारी मिली कि वह बिजली ठेकेदार के पास कारिंदे के तौर पर काम करता है।
उल्लेखनीय है कि जींद जिले के ईंटल खुर्द निवासी राजेश के शहर के श्याम नगर में दो मकान हैं। उसने बिजली मीटर के लिए आवेदन किया हुआ था, लेकिन किन्हीं कारणों से बिजली कर्मचारियों ने उसके नाम का मीटर पड़ोसी जापान नामक व्यक्ति के घर पर लगा दिया। अब राजेश के घर मीटर लगा नहीं, लेकिन बिल उसके नाम से आने लगा। इसपर उसको आरोपी पवन सैनी मिला, जो बिजली ठेकेदार के कारिंदे के तौर पर काम करता है। उसने बिजली कर्मी बनकर राजेश से मीटर बदलने के नाम पर 15 हजार रुपये की मांग की। इसके बाद राजेश ने एसीबी को इस बारे शिकायत दी। इस पर एसीबी ने राजेश को 500-500 रुपये के 30 नोट राजेश को दे दिए और आरोपी पवन सैनी को देने के लिए कहा। जैसे ही राजेश ने पवन को रिश्वत की राशि दी तो, टीम ने तुरंत आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।