आतंकियों को सेना ने दिया करारा जवाब : कंडेला
जींद, 8 मई (हप्र) खाप पंचायतों के राष्ट्रीय संयोजक टेकराम कंडेला ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना द्वारा पीओके और पाकिस्तान की सरजमीं पर चल रहे आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक के लिए भारतीय सेना की पीठ थपथपाई है...
Advertisement
जींद, 8 मई (हप्र)
खाप पंचायतों के राष्ट्रीय संयोजक टेकराम कंडेला ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना द्वारा पीओके और पाकिस्तान की सरजमीं पर चल रहे आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक के लिए भारतीय सेना की पीठ थपथपाई है और केंद्र की मोदी सरकार को बधाई दी है। बृहस्पतिवार को जारी बयान में टेकराम कंडेला ने कहा कि पाकिस्तान से आए आतंकवादियों ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को 26 निर्दोष लोगों की निर्मम हत्या कर दी थी। पाकिस्तानी आतंकवादियों ने देश की माताओं, बेटियों और बहनों के सिंदूर उजाड़े थे। इसका बदला लेने के लिए पीएम मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना ने उन आतंकियों को मिट्टी में मिला दिया है, जिन्होंने भारत में आकर ऐसा दुस्साहस किया था। टेकराम कंडेला ने कहा कि पूरा देश आज सेना और केंद्र सरकार के साथ खड़ा है।
Advertisement
Advertisement