जलभराव क्षेत्रों का अर्जुन चौटाला ने किया दौरा
भिवानी पहुंचे इनेलो विधायक अर्जुन चौटाला ने हरियाणा के सीएम को कमजोर तो पंजाब सीएम को दिशाहीन बताया। साथ ही अर्जुन चौटाला ने भूपेन्द्र हुड्डा को हार के सदमे से निकल कर विपक्ष की भूमिका निभाने का आह्वान किया। वो भिवानी में जलभराव का निरीक्षण करने पहुंचे थे। भिवानी जिला के तोशाम व बवानीखेड़ा हलके के दर्जनों गांवों में ज्यादा बारिश से बाढ़ जैसे हालात हैं। ऐसे में कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र हुड्डा के बाद इनेलो विधायक अर्जुन चौटाला बवानीखेड़ा हलके के बाढ़ ग्रस्त गांवों का दौरा करने पहुंचे। यहां धनाना गांव में अर्जुन चौटाला ने किसानों की इस मांग को विधानसभा में उठाने का वादा कर भाजपा व कांग्रेस के साथ पंजाब सीएम भगवंत मान को निशाने पर लिया। सबसे पहले विधायक अर्जुन चौटाला ने हरियाणा सरकार से मांग की कि जलभराव से प्रभावित गाँवों के किसानों को प्रति एकड़ 50 हजार रुपये मुआवजा दिया जाए।