‘धान की खरीद में देरी से आढ़तियों में नाराजगी’
व्यापारी प्रतिनिधियों की मीटिंग हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई जिसमें धान, बाजरा व अन्य अनाज खरीद पर विचार किया गया। बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार को धान व बाजार की सरकारी खरीद 15 सितंबर से शुरू करनी चाहिए थी। सरकार द्वारा धान व बाजरे की खरीद 15 सितंबर से शुरू न करने से प्रदेश के किसान व आढ़ती में नाराजगी है। सरकार को धान खरीद पर किसानों को 500 रुपए प्रति क्विंटल बोनस देना चाहिए। बजरंग गर्ग ने कहा कि धान का उत्पादन पिछले साल के मुकाबले प्रति एकड़ 30 व 40 प्रतिशत कम हुआ है। उत्पादन घटने से किसानों को फायदा होने की बजाएं धान की बिजाई में नुकसान हो रहा है। हरियाणा में भारी बारिश व बाढ़ के कारण जो लगभग 27 लाख एकड़ जमीन में फसल खराब हुई है, उसका सरकार को तुरंत मुआवजा राशि किसानों को देनी चाहिए ताकि किसान अगली फसल की बिजाई का काम शुरू कर सके। सरकार को कपास व सरसों आदि सभी फसले आढ़तियों के माध्यम से एमएसपी पर खरीदनी चाहिए। आज किसानों को खेती में इनकम कम खर्च ज्यादा हो गए हैं जबकि खेती में उपयोग आने वाली खाद्य, बीज, खेती में उपयोग आने वाली दवाईयां, डीजल, मोटर, ट्रैक्टर व मशीनरी पार्ट्स के दामों में पहले से 40 से 150 प्रतिशत तक बढ़ोतरी होने से किसानों को नुकसान उठाना
पड़ रहा है।