खटकड़ टोल प्लाजा पर चल रही मनमानी, मेंटेन नहीं हो रही फ्री लेन
जींद, 30 जून (हप्र)
जींद-नरवाना नेशनल हाईवे के खटकड़ टोल प्लाजा पर फ्री लेन मेंटेन नहीं हो रही। इसमें खुद एनएचएआई के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। फ्री लेन को कुछ कर्मचारियों का वेतन बचाने के लिए स्थाई तौर पर बंद किया गया है। एंबुलेंस तथा वीवीआईपी मूवमेंट इससे बाधित हो रहा है। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने इसे गंभीरता से लेते हुए कहा कि मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने जींद-नरवाना नेशनल हाईवे पर जींद के समीपवर्ती गांव खटकड़ में टोल प्लाजा बनाया हुआ है। यहां से हर रोज लाखों रुपए की वसूली टोल फीस के रूप में हो रही है। हजारों वाहन हर रोज इस टोल प्लाजा से होकर गुजरते हैं। खुद नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने टोल प्लाजा को लेकर यह प्रावधान किया हुआ है कि टोल प्लाजा पर दोनों तरफ एक-एक लेन पूरी तरह फ्री होगी। फ्री लेन पर कोई स्कैनर और वाहनों को रोकने वाली रॉड नहीं लगी होती। इससे केवल वह वाहन जा सकते हैं, जिन्हें टोल फीस से रियायत मिली हुई होती है। नियम यह कहता है कि फ्री लेन पर हर समय एक कर्मचारी तैनात हो, जो टोल फ्री वाहन को तुरंत वहां से निकलने का रास्ता दे। ऐसे वाहनों में राज्यपाल, सीएम, मंत्री, सांसद, डीसी, एसपी, विधायक जैसे वीवीआईपी के वाहन शामिल हैं।
डीसी ने कहा- होगी कड़ी कार्रवाई
डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि वह खुद जींद जिले के सभी नेशनल हाईवे के तमाम टोल प्लाजा को चेक करेंगे। जहां भी फ्री लेन मेंटेन नहीं मिलेगी, वहां टोल प्लाजा प्रबंधक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। टोल प्लाजा प्रबंधकों को फ्री लेन हर हाल में मेंटेन करनी होगी। इस पर हर समय कर्मचारियों की तैनाती करनी पड़ेगी। किसी भी टोल प्लाजा पर एंबुलेंस या वीवीआईपी मूवमेंट को बाधित नहीं होने दिया जाएगा।