श्राद्धों में गौवंश को तला हुआ भोजन देने से परहेज की अपील, पशुपालन विभाग अलर्ट
पूर्णिमा से शुरू हो रहे श्राद्ध पक्ष को लेकर पशुपालन विभाग ने एक महत्वपूर्ण अपील जारी की है। विभाग ने लोगों से कहा है कि वे श्राद्ध के दौरान गौवंश को तला हुआ, बासी और अत्यधिक मात्रा में रोटी-पूरी न खिलाएं, क्योंकि यह उनके लिए जानलेवा साबित हो सकता है। पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डा. रविंद्र सहरावत ने बताया कि श्राद्ध पक्ष के दौरान लोग पितरों को तृप्त करने के लिए गौवंश को रोटी, खीर और हलवा जैसी चीजें खिलाते हैं। हालांकि उनकी यह कोशिश कई बार गौवंश के लिए जानलेवा साबित होती है, जिससे वे पुण्य की बजाय पाप के भागीदार बन जाते हैं। इस समस्या को देखते हुए विभाग ने अपनी पूरी टीम को अलर्ट कर दिया है। विभाग मीडिया के माध्यम से भी लोगों को जागरूक कर रहा है और उनसे गौवंश को बचाने के लिए विभाग का सहयोग करने की अपील कर रहा है। पशु चिकित्सक डा. विजय सनसनवाल ने इस खतरे के पीछे का वैज्ञानिक कारण बताया। उन्होंने कहा कि बेसहारा गौवंश को जो तला हुआ खाना खिलाया जाता है, वह उनके पेट में एसिडोसिस नामक बीमारी पैदा करता है। यही एसिडोसिस गौवंश की मौत का कारण बन जाता है। इसलिए, यह बहुत जरूरी है कि लोग गौवंश को तला हुआ या बासी खाना न खिलाएं।