कुत्तों की नसबंदी कराने के साथ ही बेसहारा पशु पकड़ेगी कलानौर नगर पालिका
इसके अलावा प्रधान के कमरे का सौंदर्यकरण और फर्नीचर लगाने का प्रस्ताव भी पास हुआ। मुख्य रोहतक-भिवानी रोड सहित अन्य स्थानों से भी अतिक्रमण हटाने पर सहमति बनी। सभी नालों की सफाई के टेंडर को मंजूरी दी गई। नगरपालिका क्षेत्र में वाल पेंटिंग करवाने का निर्णय लिया गया। कार्यालय प्रयोग के लिए तीन कंप्यूटर, प्रिंटर सेट और टेबल खरीदने की स्वीकृति दी गई। फॉगिंग के लिए एक फॉगिंग मशीन खरीदने का प्रस्ताव भी पास हुआ।
बैठक में नपा सचिव विनय, एमई पंकज गर्ग, जेई देव आशिष, पार्षद सन्नी, सत्यवान, कमलेश, मोनिका, सन्नी मिगलानी, मंजीत सिंह, प्रियंका पुनियानी, कांता देवी, अमित कुमार, रणबीर, काजल, प्रवीण कुमारी, हरप्रीत सिंह, मानिया, राजकुमार फौजी आदि मौजूद रहे।
दुकानदारों ने हटाया अतिक्रमण
नपा द्वारा अतिक्रमण हटाने का दिया गया अल्टीमेटम शुक्रवार को समाप्त हो गया। अधिकांश दुकानदारों ने पीले पंजे के डर से अपनी दुकानों के आगे किए अतिक्रमण को अपने स्तर पर हटा लिया। उन्होंने चबूतरों को तोड़ने सहित शेड भी हटा लिए। पानी निकासी के लिए बनाए गए नालों के पीछे ही सामान रखा गया।
पार्षद मंजीत, बंटी, प्रत्युल, संजय पुनियानी, हरप्रीत सिंह ने बताया कि अधिकांश दुकानदारों ने नपा की कार्रवाई से पहले ही किया गया अतिक्रमण हटा लिया। अब बाजार खुला खुला दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि दुकानदारों ने आगे से अतिक्रमण न करने की बात भी कही है।