मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पुलिस पर फायरिंग का एक और आरोपी गिरफ्तार

जिला पुलिस ने कैदी को छुड़वाने के प्रयास में पुलिस टीम पर फायरिंग करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान गौतम निवासी अग्रोहा, जिला हिसार के रूप में हुई है। गौरतलब है कि...
Advertisement

जिला पुलिस ने कैदी को छुड़वाने के प्रयास में पुलिस टीम पर फायरिंग करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान गौतम निवासी अग्रोहा, जिला हिसार के रूप में हुई है।

गौरतलब है कि बीते साल 24 दिसंबर को फरीदाबाद पुलिस आरोपी रवि को एक मामले में फरीदाबाद जिला जेल से फतेहाबाद अदालत में पेश करने के बाद वापस लौट रही थी। पुलिस पार्टी उस समय लघुशंका के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित एक ढाबे पर रुकी तो कुछ लोगों ने आरोपी रवि को छुड़वाने के लिए पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। उस समय हुई क्रॉस फायरिंग में आरोपी रवि व एक अन्य बदमाश अंकित की मृत्यु हो गई थी और सिपाही संजीत गंभीर रूप से घायल हो गया था।

Advertisement

सीआईए प्रभारी कुलबीर सिंह ने बताया कि इस मामले में पुलिस अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। अब आरोपी गौतम को भी काबू कर लिया गया है।

Advertisement