अनिल चावला को सीएम विंडो का सदस्य बनाए जाने पर स्वागत
बोले- जनता की सेवा में हमेशा तैयार रहूंगा
Advertisement
हांसी विधानसभा क्षेत्र के लिए सीएम विंडो व समाधान शिविर से जुड़े मामलों में सहयोग के लिए जारी की गई ऐमिनेंट सिटीजंस की सूची में भाजपा नेता गोल्डी सैनी और हांसी सब्जी मंडी एसोसिएशन के प्रधान अनिल चावला सहित छह लोगों को शामिल किया गया है। इनके अलावा भाजपा नेता प्रवीण सिंगला, गांव मुजादपुर निवासी राजकुमार पहल, सेक्टर-6 निवासी नवीन ठाकुर और ढाणी मेहंदा निवासी ओमपाल यादव को भी सूची में स्थान मिला है।
अनिल चावला को सीएम विंडो का सदस्य बनाए जाने पर भाजपा नेता डॉ. लवकेश टुटेजा के कार्यालय पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। समर्थकों ने उन्हें फूलमालाएं पहनाकर शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर अनिल चावला ने कहा कि वह पहले से ही जनता की सेवा में सक्रिय रहे हैं और अब जिम्मेदारी और बढ़ गई है।
Advertisement
उन्होंने कहा कि सीएम विंडो पर दर्ज होने वाली शिकायतों को प्राथमिकता से हल करवाना उनका मुख्य उद्देश्य रहेगा। डॉ. लवकेश टुटेजा ने कहा कि अनिल चावला हमेशा समाजसेवा और जनहित के कार्यों में आगे रहते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सैनी और पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मोहित ठकराल, अशोक सोनी सहित अनेक कार्यकर्ता और गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Advertisement