मनीषा मौत मामले की धीमी जांच से नाराज़ बसपा ने प्रदर्शन किया
मनीषा मौत की धीमी जांच और बढ़ते अपराध से नाराज़ बहुजन समाज पार्टी ने सोमवार को हिसार शहर में पार्टी प्रदेशाध्यक्ष कृष्ण जमालपुर के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। हिसार जोन के दादरी-भिवानी, जींद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा के काफी बसपा कार्यकर्ता क्रांतिमान पार्क पर एकत्रित हुए और वहां से पैदल मार्च करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे। बसपा ने मनीषा मौत, दलितों, पिछड़ों और महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों तथा प्रदेश में लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया। जमालपुर ने कहा कि दलित, पिछड़े और महिलाओं पर हो रहे अत्याचार बसपा किसी भी कीमत पर सहन नहीं करेगी। हरियाणा में कानून-व्यवस्था चरमराई हुई है और जनता असुरक्षित महसूस कर रही है। आरएसएस के इशारे पर बीजेपी सरकार लोकतांत्रिक मूल्यों का गला घोंट रही है। जमालपुर ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में बेरोजगारी, महंगाई, महंगी शिक्षा व्यवस्था और पत्रकारों पर दर्ज हो रहे झूठे मुकदमे सरकार की नाकामी और बौखलाहट को उजागर करते हैं।