गांव में ही शादी से नाराज भाई ने बहन को मारी गोली
पुलिस ने विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेज दिया। डीएसपी व एफएसएल की टीम ने मौके का निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की। पुलिस ने इस संबंध में नामजद सहित पांच युवकों के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार काहनी निवासी सूरज ने गांव की रहने वाली सपना से तीन साल पहले लव मैरिज की थी और कुछ माह पहले ही वह गांव में अपने पति के साथ आई थी। बीती देर रात पांच हमलावर सूरज के घर पर पहुंचे और जाते ही सपना पर गोली चला दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इसी दौरान सूरज का भाई साहिल बीच-बचाव के लिए आया तो हमलावरों ने उसे भी गोली मार दी और वहां से फरार हो गए। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।
सपना के भाई ने दिया वारदात को अंजाम
मृतक सपना की सास निर्मला ने बताया कि करीब तीन साल पहले उसके बेटे ने लव मैरिज की थी और देर रात उसका बेटा सूरज ऑटो लेकर गया हुआ था, घर पर उसका छोटा बेटा साहिल व सपना थी, इसी दौरान सपना का भाई अपने तीन-चार साथियों के साथ आया और वारदात को अंजाम दिया। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है, जिसमें हमलावर घर से निकलते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं।
