मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मनीषा हत्याकांड को लेकर हुई महापंचायत में दिखा आक्रोश...‘गरीब की बेटी थी, इसलिए नहीं सुनी’

परिजनों ने चौथे दिन भी नहीं लिया शिक्षिका का शव लोहारू के ढाणी लक्ष्मण गांव निवासी 19 वर्षीय शिक्षिका मनीषा की निर्मम हत्या के चार दिन बाद भी न्याय न मिलने से लोगों में आक्रोश है। परिजनों ने शनिवार...
भिवानी के ढिगावा में महापंचायत में बोलते विधायक राजबीर फरटिया। -हप्र
Advertisement

परिजनों ने चौथे दिन भी नहीं लिया शिक्षिका का शव

लोहारू के ढाणी लक्ष्मण गांव निवासी 19 वर्षीय शिक्षिका मनीषा की निर्मम हत्या के चार दिन बाद भी न्याय न मिलने से लोगों में आक्रोश है। परिजनों ने शनिवार को भी मनीषा का शव लेने से इनकार कर दिया। वहीं, भिवानी और चरखी दादरी जिलों के गांवों के लोगों ने ढिगावा मंडी मोड़ पर महापंचायत कर सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया।

महापंचायत में मौजूद लोगों ने सवाल उठाए कि मृतका मनीषा गरीब की बेटी थी। गरीब की कौन सुनता है। यही बेटी किसी मंत्री की होती तो हत्यारों कब के गिरफ्तार हो चुके होते। लोगों ने सीएम नायब सैनी की कार्रवाई को नाकाफी बताते हुए लापरवाह पुलिस अधिकारियों को सिर्फ सस्पेंड नहीं, बल्कि बर्खास्त करने की मांग की।

Advertisement

गौरतलब है कि मनीषा 11 अगस्त को संदिग्ध हालात में लापता हुई थी। 13 अगस्त को सिंघानी गांव के खेतों में उसका गला कटा शव मिला, जिसके चेहरे पर तेजाब डाला गया था। परिजनों ने आरोप लगाया कि गुमशुदगी के वक्त ही पुलिस ने गंभीरता दिखाई होती, तो मनीषा की जान बच सकती थी।

परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाए थे और अगले दिन हत्यारों की गिरफ्तारी होने तक शव लेने से मना कर दिया था। परिजनों का कहाना है कि जब तक आरोपी पकड़े नहीं जाते, तब तक शव नहीं लिया जाएगा। मनीष का शव मोर्चरी में रखा है और हर रोज पंचायतें हो रही है। महापंचायत में शामिल लोहारू विधायक राजबीर फरटिया ने कहा कि यह सिर्फ एक लड़की का मामला नहीं, बल्कि पूरे समाज की बेटियों की सुरक्षा का सवाल है।

पुलिस समय रहते कार्रवाई करने में पूरी तरह नाकाम रही। उन्होंने अनिश्चितकालीन धरने में शामिल होकर पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। वहीं, पूर्व मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि सरकार इस मामले को गंभीरता से ले रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। द सीएम इस मामले को संज्ञान में लिए हुए हैं।

वहीं, रोहतक रेंज के आईजी वाई. पूर्ण सिंह ने बताया कि हत्या की जांच जारी है और सभी तकनीकी पहलुओं पर काम हो रहा है। विसरा रिपोर्ट का इंतजार है, जिससे असली कारणों का खुलासा होगा।

Advertisement