राशन में मिलने वाले सरसों के तेल के रेट में बढ़ोतरी पर रोष
जींद (जुलाना), 2 जुलाई (हप्र)
भाजपा सरकार ने खाना पकाने के तेल में बेतहाशा वृद्धि करके गरीबों की जेब पर और अधिक बोझ डाल दिया है। माकपा के जिला सचिव कपूर सिंह एवं वरिष्ठ नेता रमेश चंद्र ने कहा कि भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) भाजपा सरकार के इस फैसले की कड़ी निंदा करती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने बीपीएल परिवारों को राशन डिपो पर मिलने वाले सरसों के तेल को चालीस रुपए से बढ़ाकर सौ रुपए कर दिया है। यह बढ़ोतरी 66 प्रतिशत से भी अधिक है। बुधवार को जारी अपने बयान में माकपा नेताओं ने कहा कि भाजपा सरकार एक के बाद एक जनविरोधी फैसले ले रही है। अप्रैल महीने में रसोई गैस सिलेंडर के दामों में 50 रुपए बढौरी की गई थी। भाजपा शासन काल में रसोई गैस सिलेंडर 400 रुपए से बढकर 855 रुपए तक पहुंच गया है। इसी तरह पेट्रोल-डीजल के बार-बार बढाए गए दामों के कारण महंगाई बढी है। हाल ही में टोल प्लाजा के बढाए गए रेट व एक जुलाई से रेल किराये में की गई वृद्धि से लोग त्रस्त हैं।