हांसी में बिजली संकट पर फूटा गुस्सा, विधायक आवास पर किया प्रदर्शन
हांसी, 16 जून (निस) मंडी सैनियान कॉलोनी में रविवार रात बिजली कटौती से नाराज़ महिलाओं और पुरुषों का गुस्सा फूट पड़ा। लोग देर रात विधायक विनोद भयाना के आवास पर पहुंच गए और जोरदार नारेबाजी करते हुए विरोध जताया। प्रदर्शनकारियों...
हांसी, 16 जून (निस)
मंडी सैनियान कॉलोनी में रविवार रात बिजली कटौती से नाराज़ महिलाओं और पुरुषों का गुस्सा फूट पड़ा। लोग देर रात विधायक विनोद भयाना के आवास पर पहुंच गए और जोरदार नारेबाजी करते हुए विरोध जताया। प्रदर्शनकारियों ने “विधायक मुर्दाबाद” के नारे लगाए और इलाके की बिगड़ी बिजली व्यवस्था पर नाराजगी जताई। लोगों ने बताया कि पिछले कई दिनों से बिजली लगातार कट रही है, जिससे गर्मी में जीना दूभर हो गया है। बच्चों की पढ़ाई, बुजुर्गों की सेहत और घर का कामकाज सब प्रभावित हो रहा है। खासकर रात के समय बिजली न होना बेहद परेशान करने वाला है। महिलाओं ने विधायक को घेरते हुए कहा कि वोट मांगने समय सब वादे करते हैं, लेकिन बाद में कोई नहीं सुनता।
हंगामा सुनकर विधायक विनोद भयाना बाहर आए और लोगों को समझाने की कोशिश की। उन्होंने तुरंत बिजली निगम के एक्सईएन को फोन कर फटकार लगाई और इलाके में बिजली आपूर्ति बहाल करने के निर्देश दिए। विधायक ने भरोसा दिलाया कि इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए उच्च अधिकारियों से जल्द बैठक की जाएगी। प्रदर्शनकारी नागरिकों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे चंडीगढ़ जाकर मुख्यमंत्री नायब सैनी से मिलेंगे और अगला प्रदर्शन सीधे विधायक और स्थानीय निकाय प्रमुखों के घर के बाहर करेंगे।

