ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

आंगनवाड़ी कर्मियों ने जिला सचिवालय पर किया प्रदर्शन

रोहतक, 17 जनवरी (हप्र) आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका यूनियन हरियाणा संबंधित एआईयूटीयूसी एवं स्कीम वर्कर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के बैनर तले आंगनवाड़ी कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर जिला सचिवालय पर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों की अगुवाई यूनियन की राज्य महासचिव...
Advertisement

रोहतक, 17 जनवरी (हप्र)

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका यूनियन हरियाणा संबंधित एआईयूटीयूसी एवं स्कीम वर्कर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के बैनर तले आंगनवाड़ी कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर जिला सचिवालय पर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों की अगुवाई यूनियन की राज्य महासचिव पुष्पा दलाल एवं जिला प्रधान रोशनी चौधरी ने की। प्रदर्शन से पहले स्थानीय मानसरोवर पार्क में सभा का आयोजन किया गया। सभा को केंद्रीय श्रमिक संगठन, एआईयूटीयूसी के राज्य अध्यक्ष कॉमरेड राजेंद्र सिंह एडवोकेट ने संबोधित करते हुए कहा कि 12 महीने काम करने वाली आंगनवाड़ी कर्मियों की सेवाओं को सरकार नियमित नहीं कर रही है और न सामाजिक सुरक्षा दे रही है। हड़ताली कर्मी जो कुल 975 थी, उन सभी को बहाल तो कर दिया था परंतु टर्मिनेशन का बकाया वेतन अभी तक नहीं दिया गया है। आंगनवाड़ी कर्मियों के प्रदेशव्यापी आंदोलन का आह्वान करते हुए कॉमरेड सिंह ने कहा कि प्रदेश की आंगनवाड़ी पहले भी लड़ी हैं और जीती हैं और आगे जीतेंगी। इस अवसर पर संतोष सरोहा, संतोष निगाना, राजबाला, पिंकी इत्यादि ने भी अपने अपने विचार रखे।

Advertisement

Advertisement