अंतिम पंघाल व श्रुति कुंडू को किया सम्मानित
वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर किया नाम रोशन
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (साईं) की दो खिलाड़ी अंतिम पंघाल और श्रुति कुंडू ने वर्ल्ड रेसलिंग टूर्नामेंट में कांस्य पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है। दोनों खिलाड़ियों ने हिसार पहुंचने पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर काम्बोज से मुलाकात की।
प्रो. काम्बोज ने उनकी इस सफलता पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सीनियर वर्ल्ड रेसलिंग चैम्पियनशिप क्रोशिया में आयोजित की गई थी। इसके 53 किलोग्राम फ्री स्टाइल में अंतिम पंघाल ने कांस्य पदक प्राप्त किया।
श्रुति कुंडू ने जूनियर वर्ल्ड रेसलिंग चैम्पियनशिप जो बुलगारिया में आयोजित की गई के 50 किलोग्राम फ्री स्टाइल में कांस्य पदक हासिल किया। इस अवसर पर उनके साथ साई, हिसार के सहायक निदेशक विजय कुमार मनचंदा, साई के रेसलिंग कोच राजेश नांदल, जेएसडब्ल्यू के रेसलिंग कोच सिया नंद दहिया व सहायक राजेश कौशिक भी मौजूद थे।