अज्ञात वाहन ने पहलवान को मारी टक्कर, मौत
चरखी दादरी, 5 अप्रैल (हप्र) नेशनल हाईवे 148बी पर गांव घसौला के समीप शुक्रवार रात को अज्ञात वाहन की टक्कर से नेशनल पदक विजेता पहलवान की मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव बलाली निवासी करीब 35 वर्षीय नवदीप के...
Advertisement
चरखी दादरी, 5 अप्रैल (हप्र)
नेशनल हाईवे 148बी पर गांव घसौला के समीप शुक्रवार रात को अज्ञात वाहन की टक्कर से नेशनल पदक विजेता पहलवान की मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव बलाली निवासी करीब 35 वर्षीय नवदीप के रूप में हुई है। नवदीप कुश्ती खिलाड़ी था और बच्चों को प्रशिक्षण भी देता था। शव का सदर पुलिस ने दादरी के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया वहीं मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को शुक्रवार रात इस संबंध में सूचना मिली थी।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

