मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अंबेडकर ने दिया था अखंडता व समरसता का संदेश : कृष्ण बेदी

जींद के रानी तालाब पर मनाई बाबा साहेब की जयंती
जींद में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते मंत्री कृष्ण बेदी। -हप्र
Advertisement

जींद, 13 अप्रैल (हप्र)

सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि भारत रत्न, संविधान निर्माता और दबे-कुचले वर्ग की आवाज बनकर बाबा साहेब ने देश की अखंडता और समरसता का संदेश दिया। उन्होंने दुनिया के सबसे बेहतरीन संविधान की रचना करके सबको बराबरी का का हक दिलवाया।

Advertisement

कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी रविवार को जींद के रानी तालाब पर बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए बोल रहे थे। उनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष तेजेंदर ढुल, भारत भूषण टांक, जिला महामंत्री डॉ. राज सैनी ने भी बाबा साहेब की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

बेदी ने कहा कि डॉ. भीम राव अंबेडकर एक महान व्यक्ति थे। बाबा साहेब को समानता के प्रतीक के रूप में देखा जाता है। उन्होंने जातिवाद और असमानता का विरोध किया और समाज को एकमत और समृद्धि की दिशा में बदलने की बात की। उनका योगदान आज भी सामाजिक न्याय, शिक्षा और मुक्ति की ओर एक प्रेरणा स्रोत बना हुआ है। मंत्री ने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि बाबा साहेब की जयंती पर हिसार में 14 अप्रैल को समरस्ता के सबसे बड़े पुजारी और समाजवाद के प्रतीक महाराजा अग्रसेन के नाम पर बने अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi Newsharyana newsHindi Newslatest news