राष्ट्रीय कुश्ती में प्रताप स्कूल के अमन और आकाश ने जीते गोल्ड मेडल
अमन पहले भी 4 बार और आकश 5 बार नेशनल पदक जीत चुके
Advertisement
खरखौदा (सोनीपत), 25 अप्रैल (हप्र)राजस्थान के कोटा में आयोजित राष्ट्रीय जूनियर कुश्ती चैंपियनशिप में प्रताप स्कूल के पहलवान अमन ने 77 किग्रा. और आकाश ने 72 किग्रा. भारवर्ग में शानदार कुश्ती का प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किये। स्कूल पहुंचने पर अमन और आकाश का भव्य स्वागत किया गया।
स्कूल के खेल निदेशक द्रोणाचार्य अवार्डी ओम प्रकाश दहिया, प्रिंसिपल दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. सुबोध दहिया और कुश्ती कोच संदीप स्वागत अवसर पर विशेष रूप से मौजूद रहे। सभी ने विजेता पहलवानों को मेडल जीतने पर बधाई दी। द्रोणाचार्य अवार्डी ओम प्रकाश दहिया ने बताया कि अमन व आकाश इससे पहले अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारतवर्ष का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
Advertisement
अमन इससे पहले 4 बार व आकश 5 बार नेशनल में पदक जीत चुके हैं। स्कूल के पहलवान अब तक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 68 व राष्ट्रीय स्तर पर 387 मेडल जीतकर देश व प्रदेश की झोली में डाल चुके हैं।
Advertisement