एलुमनाई डीन प्रो. नरवाल ने संभाला दायित्व
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के नवनियुक्त डीन, एलुमनाई विभाग प्रोफेसर कर्मपाल नरवाल ने डीन, एलुमनाई विभाग ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। कुलपति प्रोफेसर नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि पूर्व विद्यार्थी विश्वविद्यालय की धरोहर और गौरव हैं। नवनियुक्त डीन प्रो. कर्मपाल नरवाल ने कहा कि यह उनके लिए गर्व का विषय है कि उन्हें एलुमनाई विभाग का नेतृत्व करने का अवसर मिला है। हम सभी मिलकर, कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई के गतिशील नेतृत्व एवं निरंतर मार्गदर्शन में, और विश्वविद्यालय परिवार के सक्रिय सहयोग से, विभाग में और भी बेहतर कार्य करेंगे। हमारा लक्ष्य होगा कि अधिक से अधिक पूर्व विद्यार्थी विश्वविद्यालय से जुड़े और उनके बहुमूल्य अनुभव, विशेषज्ञता व संसाधनों का अधिकतम योगदान विश्वविद्यालय के समग्र विकास में सुनिश्चित किया जा सके। गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय का एलुमनाई नेटवर्क देश-विदेश में फैला हुआ है और इसमें उद्योग, शिक्षा, अनुसंधान, प्रशासन, उद्यमिता और समाज सेवा के अनेक प्रतिष्ठित नाम शामिल हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन लगातार ऐसे प्रयास कर रहा है जिससे पूर्व विद्यार्थियों को संस्थान से पुन: जोड़कर नई गतिविधियाँ और कार्यक्रम आयोजित किए जा सकें।