मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पूर्व विद्यार्थी शिक्षण संस्थान के ब्रैंड एंबेसडर : कुलपति

गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय हिसार के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि पूर्व विद्यार्थी शिक्षण संस्थान के ब्रैंड एंबेसडर होते हैं। पूर्व विद्यार्थी न केवल संस्थान के विकास में अपना योगदान देते हैं, बल्कि वर्तमान विद्यार्थियों...
गुजविप्रौवि हिसार में आयाेजित सम्मेलन में पूर्व विद्यार्थियों को सम्मानित करते मुख्यातिथि कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई। -हप्र
Advertisement

गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय हिसार के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि पूर्व विद्यार्थी शिक्षण संस्थान के ब्रैंड एंबेसडर होते हैं। पूर्व विद्यार्थी न केवल संस्थान के विकास में अपना योगदान देते हैं, बल्कि वर्तमान विद्यार्थियों का भी मार्गदर्शन व सहयोग करते हैं। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई गणित विभाग के पूर्व विद्यार्थियों के सम्मेलन को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे।

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि पूर्व विद्यार्थी संस्थान से शिक्षा ग्रहण करने के बाद देश-विदेश में अपनी सेवाएं देते हैं। इन पूर्व विद्यार्थियों के आचार-व्यवहार, कार्यशैली और ज्ञान कौशल में विश्वविद्यालय की संस्कृति व संस्कार झलकते हैं। पूर्व विद्यार्थी संस्थान के प्रति आम आदमी की राय बनाने में भी अग्रणी भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय को हाल ही में एनआईआरएफ रैंकिंग में हरियाणा प्रदेश में पहला तथा देशभर में 32वां स्थान मिला है। इस रैंकिंग में पूर्व विद्यार्थियों का भी योगदान है।

Advertisement

एल्मुनाई रिलेशंस विभाग के डीन एवं गणित विभाग के अध्यक्ष प्रो. मुकेश कुमार शर्मा ने बताया कि इस सम्मेलन में 1995 से 2024 बैच तक के 70 पूर्व विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर सिल्वर जुबली पूरी करने वाले 1995 से 2000 बैच के विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर पूर्व विद्यार्थियों ने अपने संस्मरण सांझा किए। उन्होंने विश्वविद्यालय में बिताए अपने दिनों को याद कर खुशी जाहिर की। विभाग में शिक्षकों द्वारा दिए गए संस्कार, दिशानिर्देशन तथा परिवार के सदस्यों की तरह व्यवहार को याद कर विद्यार्थी भावुक भी हुए।

Advertisement
Show comments