Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पंजाब के साथ हरियाणा को भी बरसात से हुआ है भारी नुकसान : हुड्डा

पूर्व सीएम बोले- सरकार तुंरत विशेष गिरदावरी करवा कर 60-70 हजार रुपये प्रति एकड़ दे मुआवजा पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बरसात से पंजाब के साथ-साथ हरियाणा को भी भारी नुकसान हुआ है और इसके लिए...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
रोहतक के गढ़ी सांपला किलोई हलके के गांवों में जलभराव क्षेत्र का निरीक्षण करते पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा। -हप्र
Advertisement

पूर्व सीएम बोले- सरकार तुंरत विशेष गिरदावरी करवा कर 60-70 हजार रुपये प्रति एकड़ दे मुआवजा

पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बरसात से पंजाब के साथ-साथ हरियाणा को भी भारी नुकसान हुआ है और इसके लिए सरकार जिम्मेदार है। अगर प्रदेश सरकार समय पर ड्रेन व नालों की सफाई करवाती तो परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता। साथ ही उन्होंने सरकार से तुंरत विशेष गिरदावरी करवाने व 60-70 हजार रूपये प्रति एकड की दर से मुआवजा देने की मांग की।

पूर्व मुख्यमंत्री शनिवार को गढ़ी सांपला किलोई हलके के गांव पाकस्मा, कसरैटी, मोरखेडी, समचाना, अटायल, सांपला, कुलताना सहित विभिन्न गांवों में जलभराव क्षेत्रों का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा में बरसात से किसान व लोगों को भारी नुकसान हुआ है। सरकार की लापरवाही के कारण जलभराव की समस्या पैदा हुई है।

Advertisement

पूर्व सीएम हुड्डा ने कहा कि सरकार को बिना देरी किए विशेष गिरदारवरी के आदेश जारी कर किसानों व लोगों को उचित मुआवजा देना चाहिए। प्रदेश में बढते अपराध को लेकर भी पूर्व सीएम हुड्डा ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है, जिससे प्रतीत होता है कि प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है।

भाजपा सरकार में सिर्फ भ्रष्टाचार हुआ है, जिसका अमृत घोटाला सबसे बड़ा उदाहरण है। भाजपा नेताओं द्वारा विधानसभा में कांग्रेस द्वारा मैदान छोडऩे के सवाल पर पूर्व सीएम हुड्डा ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि कांग्रेस ने कानून व्यवस्था को लेकर छह बार स्थगन प्रस्ताव रखा, लेकिन भाजपा नेता जबाव देने के बजाय मैदान छोड़ कर भाग गए। इस अवसर पर पूर्व विधायक आनंद सिंह दांगी, चक्रवर्ती शर्मा, प्रो. वीरेन्द्र सिंह, बलवान रंगा प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Advertisement
×