शिक्षा के साथ रचनात्मक गतिविधियों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे युवा : घनश्याम सर्राफ
जिला स्तरीय हिंदी निबंध लेखन प्रतियोगिता में जिला के गांव सांगा स्थित एचएन मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शीर्ष तीन स्थानों पर कब्जा जमाया। इस सफलता से पूरे स्कूल में जश्न का माहौल है।
प्रतियोगिता में स्कूल के छात्र हितेन ने प्रथम स्थान, छात्रा भावना ने द्वितीय स्थान और छात्रा नविता ने तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। यह प्रतियोगिता हिंदी भाषा के प्रति जागरूकता और विद्यार्थियों में लेखन कौशल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी। विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित करने के लिए एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विधायक घनश्याम सर्राफ और हरियाणा अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष विजेंद्र बड़गुजर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। विधायक घनश्याम सर्राफ ने व वाइस चेयरमैन विजेंद्र बड़गुजर ने कहा कि यह देखकर बहुत खुशी होती है कि हमारे युवा न केवल शिक्षा में बल्कि रचनात्मक गतिविधियों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं।
विद्यालय की प्राचार्या रजनी खेड़ा ने कहा कि यह सफलता हमारे विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत और शिक्षकों के उचित मार्गदर्शन का परिणाम है। उन्होंने सभी विजेता विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों और शिक्षकों को इस शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी।