सांसद व विधायकों के भत्ते तो मनमर्जी से बढ़ रहे कर्मचारियों को रखा जा रहा वंचित : नरेश गौतम
रिटायर्ड कर्मचारी संघ हरियाणा की मीटिंग स्थानीय बजरंग आश्रम हांसी में आयोजित की गई। मीटिंग की अध्यक्षता ब्लॉक प्रधान तुलसीदास आर्य ने की व मीटिंग का संचालन सुनील दत्त ने किया। मीटिंग में विशेष रूप से जिला सचिव नरेश गौतम, श्योचंद घोड़ेला ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार व हरियाणा सरकार अपने भत्ते व पेंशन मनमर्जी से बिना किसी दबाव के तुरंत प्रभाव से बढा लेते हैं जबकि 58-60 साल की आयु तक सर्विस करने के बाद रिटायर होने वाले कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा व लाभ के दायरे में मिलने वाली पुरानी पेंशन से वंचित किया जा रहा है। केंद्र सरकार ने मौजूदा आठवें वेतन आयोग के गठन के दौरान 31 दिसंबर, 2025 तक रिटायर होने वाले कर्मचारियों पर आठवें वेतन आयोग की रिपोर्ट लागू न करने का तानाशाही निर्णय लिया है। यह फैसला रिटायर्ड कर्मचारियों के साथ कुठाराघात है जिसे किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा।
रिटायर्ड कर्मचारी संघ हरियाणा सरकार की नीतियों के खिलाफ व कोरोना काल में बकाया महंगाई भत्ता एरियर सहित वापस देने, मेडिकल भत्ता 3000 रुपये प्रति माह करवाने, मजदूर विरोधी सभी श्रम संहिताओं को समाप्त करने, पुरानी पेंशन तमाम कर्मचारियों पर लागू करने आदि अन्य मांगों को लेकर 23 सितंबर को पूरे प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर एकदिवसीय धरना देकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
इस मीटिंग में हांसी सर्व कर्मचारी संघ ब्लॉक प्रधान रविंद्र शर्मा, राजपाल सुरा, फतेह सिंह गुर्जर, कश्मीरी लाल ग्रोवर, लीलू राम, भगवान सिंह सैनी, रामेश्वर दत, राजकुमार, आदि शामिल हुए व सरकार की नीतियों की आलोचना की।