पंचायती जमीन की गलत तरीके से प्रॉपर्टी आईडी बनवाने के आरोप
जींद, 17 अप्रैल (हप्र)
जींद के सैनी मोहल्ला के सैकड़ों लोगों ने अतिरिक्त उपायुक्त से मिलकर कॉलोनी के एक युवक व कुछ अन्य युवकों द्वारा पंचायती जमीन की प्रॉपर्टी आईडी फर्जी तरीके से युवा सैनी सभा के नाम करवाने की शिकायत दी है।
इन लोगों ने आरोप लगाया है कि नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा साठगांठ कर यह फर्जी प्रॉपर्टी आईडी बनवाई गई है। अतिरिक्त उपायुक्त ने इन लोगों को उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। बृहस्पतिवार को सैनी मोहल्ला निवासी भाजपा नेता हरिदास सैनी, पूर्व पार्षद रूपराम, डेरा ज्वालमाला के महंत स्वामी सदानंद, जसवंत सैनी, संतराम सैनी, राहुल सैनी, रमेश सैनी, जयपाल सैनी, राजेश कुमार, सतीश सैनी, आनंद सैनी समेत अनेक लोग उपायुक्त कार्यालय पहुंचे। ये लोग अतिरिक्त उपायुक्त विवेक आर्य से मिले और शिकायत देकर आरोप लगाया कि उनके मोहल्ले में पंचायती जमीन है, जोकि सैनी समाज की है। उन्हीं की कॉलोनी के एक युवक ने नगर परिषद के कर्मचारियों के साथ साठगांठ कर इस पंचायती जमीन की फर्जी प्रॉपर्टी आईडी युवा सैनी सभा के नाम बनवा ली, जबकि इस जमीन से युवा सैनी सभा का काई लेना देना नहीं है। यह जमीन सैनी समाज की पंचायती जमीन है।
इन लोगों ने अतिरिक्त उपायुक्त से इस फर्जी प्रॉपर्टी आईडी बनाने वाले व इसमें शामिल नगर परिषद के कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई कर मामला दर्ज करने की मांग की है। अतिरिक्त उपायुक्त विवेक आर्य ने इन लोगों को आश्वासन दिया कि मामले की जांच करवाई जाएगी।