अखिल भारतीय संघ सेवा कार्यों में सदैव अग्रणी : मेयर
हिसार, 18 मई (हप्र)
मेयर प्रवीण पोपली ने कहा है कि अखिल भारतीय सेवा संघ अपने नाम के अनुरूप सेवा कार्यों में सदैव अग्रणी रहता है। संगठन की ओर से स्वास्थ्य कैंप लगाना व अन्य सेवा कार्य चलाना अत्यंत सराहनीय है।
मेयर प्रवीण पोपली सैनियान मोहल्ला स्थित सैनी सीनियर सेंकेंडरी स्कूल में अखिल भारतीय सेवा संघ की ओर से आयोजित नेत्र जांच शिविर का शुभारंभ करनेे उपरांत उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय सेवा संघ लंबे समय से सेवा कार्य चला रहा है, जिससे अनेक जरूरतंद लाभांवित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के सेवा कार्यों को उनका सदा सहयोग रहेगा। अखिल भारतीय सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि प्रदेशभर में संगठन की शाखाएं विभिन्न विषयों पर अपने सेवा कार्य करेगी। शिविर के प्रोजेक्ट चेयरमैन सुरेन्द्र सिंह सैनी, संजय सेहरा व अजय ग्रोवर ने बताया कि शिविर में 200 से अधिक लोगों की आंखों की जांच की गई।