अखिल भारतीय किसान सभा ने उपायुक्त कार्यालय के समक्ष किया प्रदर्शन
अखिल भारतीय किसान सभा भिवानी के नेतृत्व में आज गांव धनाना, बड़ेसरा, घुसकानी व बलियाली रामपुरा के किसानों ने भारी बारिश से उनके खेतों में भरे पानी निकासी हेतु तथा बर्बाद फसलों का मुआवजा देने वास्ते भिवानी के उपायुक्त कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया तथा आवश्यक कार्यवाही हेतु जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। किसान सभा के जिला उपप्रधान कामरेड ओमप्रकाश, जिला कमेटी सदस्य करतार ग्रेवाल व मास्टर शेर सिंह ने प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि हाल की भारी बारिश से बवानीखेड़ा व भिवानी तहसील के गांव धनाना, तालु, मुंढाल, जताई, बडेसरा, मिताथल, घुसकानी, तिगड़ाना, प्रेमनगर, बलियाली, रामूपुरा व कुछ अन्य गांव के खेतों में 3-4 फुट पानी भरा हुआ है, जिससे धान व अन्य खरीफ फसलें शत प्रतिशत नष्ट हो गई है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि सबसे पहले जिला प्रशासन व सिंचाई विभाग खेतों में खड़े पानी की निकासी सुनिश्चित करे, विशेष गिरदावरी व मुआवजे हेतु शीघ्र फसल क्षति पूर्ति पोर्टल को खोला जाए व पीडि़त व प्रमावित किसानों को 50 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाए। उन्होंने कहा कि हर वर्ष अत्याधिक बारिश का पानी निकालने, ड्रेन सफाई की सफाई व बाढ़ रोकने वास्ते सरकारों से करोड़ों का खर्च दिखाया जाता है, परंतु किसान को कोई राहत नहीं मिलती और 50 हजार रुपये प्रति एकड़ ठेके पर जमीन लेने वाला किसान तथा अन्य गरीब व मध्यम किसान इस आफत से तबा हो जाते है।