सर्व जातीय मंच करेगा प्रेम विवाह के दुष्परिणामों के खिलाफ लोगों को जागरूक
अटेली के हनुमान मंदिर बैठक हुई
सर्व जातीय मंच की बैठक रविवार को अटेली के हनुमान मंदिर में आयोजित की गई, जिसमें सामाजिक बुराइयों पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में पदाधिकारियों ने मंच की गतिविधियों की समीक्षा की और भविष्य की रूपरेखा पर चर्चा की। बैठक में अटेली थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे।
मंच के पदाधिकारियों में मास्टर धर्मेंद्र, डॉ. सत्यवीर यादव (सेवानिवृत्त प्राचार्य), रामसिंह मास्टर, तेजप्रकाश चंदपुरा, भूपेंद्र नंबरदार, हरिसिंह, सांवलाराम, अभय सिंह तुर्कियावास, अशोक कुमार सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति शामिल रहे। इस दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मंच गांव-गांव जाकर समाज में बढ़ती कुरीतियों के प्रति लोगों को जागरूक करेगा।
विशेष रूप से युवक-युवतियों द्वारा भागकर किए जा रहे प्रेम विवाहों के दुष्परिणामों से समाज को अवगत कराया जाएगा, क्योंकि ऐसे विवाह प्रायः टूटन का कारण बनते हैं और सामाजिक एकता को प्रभावित करते हैं। मंच ने यह भी निर्णय लिया कि नशे की बढ़ती प्रवृत्ति पर रोक लगाने के लिए समाज को संगठित किया जाएगा और नशा बेचने वालों की जानकारी पुलिस को दी जाएगी।
इसके साथ ही मंच में महिला सदस्यों की भागीदारी सुनिश्चित करने पर भी विचार-विमर्श किया गया। मंच ने सदस्यता बढ़ाने के लिए विशेष अभियान चलाने की योजना भी बनाई।