मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अजीत बॉक्सिंग क्लब की मुक्केबाज जीविका ने जीता स्वर्ण पदक

उत्तर प्रदेश के नोएडा में आयोजित चौथी सब जूनियर नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में अजीत बाक्सिंग क्लब के मुक्केबाजों ने स्वर्ण व कांस्य पदक जीतकर प्रदेश व जिले का नाम रोशन किया है। कोच नवीन बल्हारा फ्रूटी ने बताया कि 64...
Advertisement

उत्तर प्रदेश के नोएडा में आयोजित चौथी सब जूनियर नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में अजीत बाक्सिंग क्लब के मुक्केबाजों ने स्वर्ण व कांस्य पदक जीतकर प्रदेश व जिले का नाम रोशन किया है। कोच नवीन बल्हारा फ्रूटी ने बताया कि 64 किलोग्राम भारवर्ग में जीविका शेखावत ने स्वर्ण पदक व 49 किलोग्राम में यश ने कांस्य पदक प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि मुक्केबाज यश वर्तमान में यहां साईं प्रशिक्षण केंद्र में मुक्केबाजी का अभ्यास कर रहा है। दोनों खिलाड़ियों की उपलब्धि पर अजीत बाक्सिंग क्लब के प्रधान सुरेंद्र सिवाच बंटु ने खुशी जताई। यहां महाराणा प्रताप कालोनी में मुक्केबाज जीविका शेखावत के आवास पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर जीविका के पिता नीटू शेखावत ने दोनों खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर कांग्रेस शहरी के जिला अध्यक्ष प्रदीप गुलिया, युवा कांग्रेस नेता धीरज सिंह, मनजीत अहलावत, राहुल राणा, शक्ति निर्वाण, अर्जुन बैनिवाल, शेरसिंह ग्रेवाल, सरपंच आशीष बैनिवाल, पूर्व पार्षद संदीप भारद्वाज, बंटी राजपूत, विकास पंघाल, डा. मनफूल ग्रेवाल, मा. अजय सुहाग, राजेश बैनिवाल, मोनू वर्मा, ओमबीर बैनिवाल सहित आदि खिलाडिय़ों व खेल प्रेमियों ने पदक विजेताओं का स्वागत किया।

Advertisement
Advertisement