एटक का जिला स्तरीय सम्मेलन संपन्न
एटक का जिला स्तरीय सम्मेलन चिरंजीव कालोनी स्थित एटक कार्यालय में जिलाध्यक्ष ईश्वर शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। सम्मेलन का संचालन फूल सिंह इंदौरा ने किया। सम्मेलन में मुख्य वक्ता राज्य महासचिव अनिल पवार एडवोकेट, राज्य सचिव अजय कुमार, राज्य कोषाध्यक्ष बलवीर कंबोज, सोनीपत एटक अध्यक्ष कर्ण सिंह, सुरेंद्र सिंह रोडवेज, मुकेश, अशोक कुमार आदि उपस्थित हुए। राज्य महासचिव अनिल पवार ने सभी को 9 जुलाई की कामयाब हड़ताल पर बधाई दी। अनिल पवार ने कहा कि आज श्रम कानूनों की खुले आम अवहेलना हो रही है, ठेकेदारी बढ़ती जा रही है, बेरोजगारी बढ़ती जा रही है और महंगाई ने तो कमर तोड़ रखी है। उन्होंने कहा कि सरकार केवल दिखावा के सिवा कुछ नहीं कर रहे बल्कि मजदूरों कर्मचारियों के खिलाफ कानून बना रही है।
ईश्वर शर्मा तीसरी बार बने जिलाध्यक्ष : सम्मेलन में सर्वसम्मति से जिले के पदाधिकारियों का चुनाव हुआ। इसमें रोडवेज से सेवानिवृत्त ईश्वर शर्मा को अध्यक्ष, बीटीएम यूनियन से रण सिंह को उपप्रधान, रोडवेज से सुरेंद्र सिंह को उपप्रधान, बीटीएम यूनियन से अमरीश राय को महासचिव, रोडवेज से ऋषि कुमार को सचिव, बीटीएम से कैलाश नारायण को सचिव, भवन निर्माण से चमेली देवी को सचिव, प्रचार सचिव रिटायर्ड कर्मचारी संघ, फूल सिंह इंदौरा को कोषाध्यक्ष बनाया गया। सुरेश मास्टर, रंग लाल, वीरेंद्र उर्फ मिंटू, मोनू, पूजा, सुमेर बाबू सदस्य चुना गया।