एयरफोर्स अधिकारी राजकुमार को मिला ग्लोबल रोल मॉडल अवॉर्ड
श्रीनगर के लाल चौक के पास राह ग्रुप फाउंडेशन ने किया भव्य सम्मान समारोह का आयोजन
भारतीय वायुसेना के पूर्व अधिकारी, कवि और कलाकार राजकुमार रोहिल्ला को राह ग्रुप फाउंडेशन द्वारा आयोजित ग्लोबल रोल मॉडल अवार्ड-2025 समारोह में लाइफटाइम अचीवमेंट से सम्मानित किया गया। यह भव्य कार्यक्रम श्रीनगर के लाल चौक स्थित पीएमश्री स्कूल में आयोजित किया गया।
समारोह में राह फाउंडेशन के चेयरमैन नरेश सेलपाड़ और वाइस चेयरमैन रामनिवास वर्मा बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में देशभर से समाजसेवी, अधिकारी और प्रेरणादायक हस्तियां शामिल हुईं। राजकुमार रोहिल्ला ने भारतीय वायुसेना में अपने करियर की शुरुआत की और कारगिल युद्ध में भी सक्रिय भूमिका निभाई।
उन्होंने करीब दो दशक तक वायुसेना में सेवा देने के बाद इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सीनियर फायर ऑफिसर के रूप में पांच वर्षों तक कार्य किया। उनके उत्कृष्ट नेतृत्व और तकनीकी दक्षता ने वायुसेना और नागरिक उड्डयन दोनों क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बनाई पहचान
रोहिल्ला का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अनुभव उल्लेखनीय रहा है। उन्होंने नाटो जर्मनी में भारतीय वायुसेना की सेवाएं दी और बाद में कतर के दोहा में 5 वर्षों तक स्टेशन ऑफिसर के रूप में कार्य किया। बहुसांस्कृतिक वातावरण में भारतीय कार्यशैली और नेतृत्व की मिसाल पेश करते हुए उन्होंने वैश्विक दृष्टिकोण और संवेदनशीलता विकसित की।
रोहिल्ला की बनाई ऑयल पेंटिंग्स भारतीय संस्कृति और मानवीय भावनाओं को जीवंत करती हैं। उनकी कलाकृतियों की प्रदर्शनी भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी आयोजित हो चुकी है। साहित्य के क्षेत्र में भी उन्होंने अपनी पहचान बनाई है। दो बार कविता प्रतियोगिताओं में प्रथम पुरस्कार जीत चुके रोहिल्ला की कविताएं समाज, राष्ट्र और मानवीय संवेदनाओं से गहराई से जुड़ी हैं।
इसके अलावा, उन्होंने शिक्षा और परफॉर्मिंग आर्ट्स में भी योगदान दिया है। अपने स्कूल और सेवा जीवन में वे हमेशा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सक्रिय रहे। वे जर्मन भाषा में स्नातक हैं, जो उनके ज्ञान और वैश्विक दृष्टि का प्रमाण है।
अवार्ड के साथ मिला कश्मीर दर्शन का मौका
राह ग्रुप फाउंडेशन के चेयरमैन नरेश सेलपाड़ ने बताया कि इस बार का अवार्ड समारोह केवल सम्मान देने का कार्यक्रम नहीं था, बल्कि इसे भारत दर्शन, संवाद, संस्कृति और सामाजिक नवाचारों के साझा मंच के रूप में आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम हर साल देश के अलग-अलग राज्यों में आयोजित किया जाएगा, ताकि प्रतिभागियों को भारतीय विविधता और एकता का अनुभव हो सके।