ऐतिहासिक होगा 7 अक्तूबर का अग्रोहा मेला : बजरंग गर्ग
अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि 7 अक्तूबर को 42 वां वार्षिक मेला हर लिहाज से ऐतिहासिक होगा। गर्ग इस मेले की तैयारियों के सिलसिले में सोमवार को जींद में अग्रवाल समाज प्रतिनिधियों की बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि मेले में महाब्रह्माऋषि कुमार स्वामी, भजन सम्राट कन्हैया मित्तल, राज्यसभा के पूर्व सदस्य डॉ. सुभाष चंद्र आदि समाजसेवी भारी संख्या में भाग लेंगे।
गर्ग ने कहा कि सरकार को अपनी घोषणा के अनुसार अग्रोहा-फतेहाबाद-सिरसा रेलवे लाइन बिछाने का काम शुरू करना चाहिए। केंद्र सरकार ने 93 किलोमीटर हिसार-अग्रोहा-सिरसा रेलवे लाइन जोड़ने की योजना केंद्रीय वार्षिक रेलवे बजट में पास की हुई है, मगर अग्रोहा को रेलवे लाइन से जोड़ने का काम अभी तक शुरू नहीं हुआ है, जिसके कारण देश के कोने-कोने से आने वाले यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। व्यापार मंडल के जिला प्रधान महावीर कंप्यूटर, अग्रोहा धाम के प्रदेश सीनियर प्रवक्ता राजकुमार गोयल, अग्रोहा धाम के जिला प्रधान ईश्वर दास गोयल, शहरी प्रधान अशोक गोयल, शहरी कार्यकारी अध्यक्ष रामबिलास मित्तल, पार्षद सियाराम गोयल, पालिका बाजार प्रधान जयकुमार गोयल, महासचिव सुरेश गर्ग, प्रमुख समाजसेवी विनोद बंसल आदि भी थे। वहीं भिवानी में अग्रवाल समाज के प्रतिनिधियों की बैठक अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी राजेश केडिया, नरेश केडिया, बाबूराम जिन्दल, कृष्ण फोगला, मुकेश डालमिया, सुशील सिंगला, प्रमोद गर्ग, नरेश बंसल, रवि केडिया, पवन अग्रवाल, रतनलाल गर्ग, अजीत बंसल, राम भगत बंसल, लक्ष्मी नारायण लोहिया, विनोद गोयल, पवन तलवंडी, दिनेश ट्रॉली, जगदीश केडिया, गोविंद बंसल, महावीर तलवंडी मौजूद रहे।