अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन 7 को : बजरंग गर्ग
वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की मीटिंग अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में अग्रोहा धाम में हुई। इस मीटिंग में जींद में होने वाला उत्तरी भारत का अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन की तैयारी पर विचार किया गया। गर्ग ने कहा कि उत्तरी भारत का अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन 7 सितंबर को जींद में होगा। जिसमें हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली, यूपी, हिमाचल, उत्तराखंड के अलावा अन्य राज्यों से अग्रवाल युवक-युवतियां भारी संख्या में भाग लेंगे। परिचय सम्मेलन में अब तक 1150 से ज्यादा युवक-युवतियों के बायोडाटा आ चुके हैं। युवक-युवती का पंजीकरण फार्म जमा करवाने के लिए हरियाणा सहित अन्य राज्यों में 450 पंजीकरण केंद्र बनाए गए हैं। इसके अलावा भी 7 सितंबर को अग्रवाल युवक-युवती के फार्म जमा करवाने के लिए कार्यक्रम के मुख्य संयोजक राजकुमार गोयल द्वारा कार्यालय बनाया गया है।