इंस्टाग्राम पर सस्ते मोबाइल का झांसा दे अग्निवीर से 1.44 लाख ठगे, तीन आरोपी गिरफ्तार
गांव घिकाड़ा निवासी राकेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका बेटा कुनाल सांगवान भारतीय वायुसेना में अग्निवीर के रूप में त्रिवेन्द्रम (केरल) में तैनात है। 27 सितंबर को उसे इंस्टाग्राम पर एक अकाउंट से एप्पल कंपनी का फोन का सस्ते दाम में विज्ञापन दिखा। संपर्क करने पर आरोपी ने खुद को डीलर बताकर भरोसा दिलाया और मोबाइल की बुकिंग के नाम पर क्यूआर कोड भेजा।
जवान ने आरोपी उसे स्कैन कर कुल 1,44,019 रुपये भेज दिए। इसके बाद ठगों ने दोबारा पैसों की मांग की और मोबाइल भेजने से साफ इंकार कर दिया। ठगी का अहसास होने पर युवक ने अपने पिता के माध्यम से साइबर क्राइम पुलिस को शिकायत दी।
पुलिस की हेड कांस्टेबल विकास की टीम ने जांच के बाद असलम और सिकंदर निवासी कालीरवण जिला हिसार (वर्तमान पता कृष्णा नगर, पानीपत) तथा दीपक निवासी बुगना जिला हिसार (वर्तमान पता मॉडल टाउन, पानीपत) को गिरफ्तार किया। तीनों आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
