भ्रूण लिंग जांच कराने वाला एजेंट काबू
झज्जर, 25 फरवरी (हप्र)
झज्जर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अवैध रूप से भ्रूण लिंग जांच कराने वाले एक एजेंट को काबू किया है। इस एजेंट को काबू करने के लिए झज्जर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा एक फर्जी ग्राहक तैयार किया गया था। उसी की सहायता से टीम ने उसे काबू किया। गुप्त सूचना पर झज्जर सीएमओ डा.ब्रह्मदीप द्वारा स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एक टीम को तैयार किया गया। टीम में नोडल अधिकारी पीएनडीटी डॉ. संदीप दलाल, डॉ. बसंत दूबे, डॉ. कनुप्रिया व विनोद को शामिल किया गया। इसके बाद फर्जी ग्राहक ने साहिब के मोबाइल नंबर पर बातचीत की। इसमें बीस हजार रुपए में भ्रूण लिंग जांच का सौदा तय किया गया। उसने फर्जी ग्राहक को 24 फरवरी को बिलासपुर चौक, तावडू बुलाया। एजेंट कार में तीनों को अरावली हॉस्पिटल तावडू ले गया। स्लिप बनवाने के बाद एजेंट फर्जी ग्राहक को ओम अल्ट्रासाउंड सेंटर, तावडू ले आया। अल्ट्रासाउंड होने के बाद एजेंट तीनों को गाड़ी से बिलासपुर चौक के पास ले आया। फर्जी ग्राहक के पति से बीस हजार रुपए रुपए ले लिए, जिसकी रिकॉर्डिंग महिला हेड कांस्टेबल रीना द्वारा की गई। इसके बाद फर्जी ग्राहक का पति पानी लेने के बहाने गाड़ी से उतरा और पास खड़ी पीएनडीटी टीम को इशारा कर दिया। टीम ने एजेंट को बीस हजार के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। उसे ओम अल्ट्रासाउंड सेंटर पर ले जाया गया, जहां नूंह पीएनडीटी नोडल अधिकारी डॉ. आशीष और लोकल पुलिस ने पीएनडीटी टीम झज्जर को ज्वाइन कर लिया। एजेंट एवं अल्ट्रासाउंड सेंटर के मालिक डॉ. सचिन कटारिया व स्टॉफ से भी पूछताछ की गई। जांच में पीएनडीटी टीम को ओम अल्ट्रासाउंड सेंटर के पीएनडीटी रिकॉर्ड में अनियमितताएं मिलीं। इसके बाद टीम ने सेंटर की अल्ट्रासाउंड मशीन को सील कर दिया।