मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

तीन बेटियों की मौत के बाद ओमपाल के परिवार को 12 लाख की सहायता राशि

गांव कलिंगा में दो सितंबर की रात हुए हादसे के बाद सरकार ने पीड़ित ओमपाल सिंह के परिवार को 12 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की है। यह सहायता राशि शुक्रवार को एसडीएम भिवानी महेश कुमार ने परिवार को...
भिवानी के पीड़ित परिवार को सहायता राशि भेंट करते एसडीएम व अन्य। -हप्र
Advertisement
गांव कलिंगा में दो सितंबर की रात हुए हादसे के बाद सरकार ने पीड़ित ओमपाल सिंह के परिवार को 12 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की है। यह सहायता राशि शुक्रवार को एसडीएम भिवानी महेश कुमार ने परिवार को सौंपी। हादसे में ओमपाल की तीन नाबालिग बेटियों अंशिका, दिशा और भारती की मौत हो गई थी, जबकि ओमपाल, उनकी पत्नी अनीता और बेटा ध्रुव गंभीर रूप से घायल हुए थे।

घायलों का इलाज पीजीआई रोहतक में चल रहा है। इस दौरान सांत्वना देते हुए एसडीएम महेश कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन पीडि़त परिवार के साथ है। एसडीएम ने बताया कि यह सहायता राशि राज्य आपदा राहत कोष के तहत दी गई है। प्राकृतिक आपदा में जान गंवाने पर प्रति मृतक 4 लाख रुपये की सहायता प्रदान की जाती है।

Advertisement

ओमपाल की तीन बेटियों की मौत होने के कारण परिवार को कुल 12 लाख दिए गए हैं, जो सीधे उनके बैंक खाते में जमा किए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि घायलों के इलाज का सारा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी। भिवानी स्वास्थ्य विभाग की टीम को पीजीआई भेजा गया है ताकि इलाज की स्थिति पर नज़र रखी जा सके। जिला प्रशासन पीड़ित परिवार को हरसंभव सहयोग और सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध है।

इस मौके पर आसपास के गांवों—कलिंगा, सवाई पाना, राजू पाना और अमरू पाना—के सरपंचों और खाप प्रतिनिधियों ने भी शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और सरकार द्वारा दी गई सहायता के लिए आभार जताया। एसडीएम महेश कुमार ने कलिंगा-खरक व आस पास गांवों के पंचायत प्रतिनिधियों से अपील की कि वे गांव में जलभराव जैसी समस्याओं की सूचना तुरंत प्रशासन को दें, ताकि समय रहते जरूरी कदम उठाए जा सकें।

इस दौरान मौजूद कलिंगा सवाई पाना के सरपंच रणबीर सिंह, राजू पाना सरपंच प्रतिनिधि रमेश, अमरू पाना सरपंच सोनू शर्मा, 12-धामाण खाप प्रधान ऋषि पाल, सामाजिक कार्यकर्ता बिजेन्द्र परमार आदि प्रबुद्ध लोगों ने पीडि़त परिवार को प्रदान की गई सहायता राशि का प्रदेश सरकार का आभार प्रकट किया।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi News
Show comments