बच्ची की मौत के बाद न्याय युद्ध मंच का धरना...
सोनीपत, 16 जून (हप्र)
वेंटिलेटर की सुविधा न मिलने से रायपुर गांव की एक वर्षीय बच्ची प्रियंसिता की मौत के मामले में सोमवार को अन्याय के विरुद्ध-न्याय युद्ध मंच की ओर से जिला नागरिक अस्पताल परिसर में धरना दिया गया। धरने में मंच के सदस्यों ने अस्पताल की व्यवस्थाओं पर सवाल उठाए गए। मंच के सदस्यों का कहना है कि कोई और मासूम इसका शिकार न हो, इसलिए उन्होंने यह आंदोलन शुरू किया है। उन्होंने अस्पताल की व्यवस्था को बेहतर करने की मांग रखी।
लोकसेवक देवेंद्र गौतम ने आरोप लगाया कि नागरिक अस्पताल की लापरवाही के चलते प्रियंसिता की जान गई। बच्ची को जब जिला अस्पताल लाया गया, तब उसे वेंटिलेटर की जरूरत थी, लेकिन यहां सुविधा उपलब्ध नहीं थी। प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया, जहां 8 घंटे तक इंतजार के बाद भी इलाज नहीं मिल सका और बच्ची ने दम तोड़ दिया। प्रियंसिता के माता-पिता भी धरने में शामिल रहे। उनका कहना है कि अस्पताल और स्वास्थ्य विभाग की अव्यवस्थाओं के कारण उनकी बेटी की मौत हुई और अब वे चाहते हैं कि किसी और परिवार को ऐसा दु:ख न झेलना पड़े। धरने के दौरान मंच ने मांग की कि पीडि़त परिवार को न्याय मिले, अस्पताल में बच्चों के लिए पीआइसीयू सुविधा और वेंटिलेटर ऑपरेटर तैनात किए जाएं। इसके अलावा ओपीडी के लिए कम से कम 8 काउंटर खोले जाएं और जांच के बाद चार्जशीट हो चुके चिकित्सकों को हटाया जाए।
धरने में आम आदमी पार्टी हरियाणा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र अहलावत, इनेलो जिलाध्यक्ष कुणाल गहलावत, कांग्रेस से अधिवक्ता मनोज, जिला बार एसोसिएशन से रविंद्र शर्मा, रक्षक मंच से मंजीत दहिया, डॉ. योगी मलिक, मांं भारती रक्तवाहिनी से प्रेम गौतम, मुस्लिम समाज सेवा समिति से हाजी मुलतान, समाज सेवी ममता सरोहा समेत कई संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। मंच ने चेतावनी दी कि यदि जल्द सुधार नहीं हुआ तो अगले सप्ताह से अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा।