मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हांसी के बाद सफीदों जिला बने, पिल्लूखेड़ा में विकसित हो औद्योगिक हब

सफीदों, 13 मार्च (निस) सफीदों से भाजपा विधायक रामकुमार गौतम ने विधानसभा सत्र में सफीदों को जिला बनाने की मांग करते हुए सरकार से अनुरोध किया है कि पहले हांसी जिला बने, उसके साथ ही सफीदों को भी बनाया जाए।...
विधानसभा में सफीदों की समस्याओं पर बोलते विधायक रामकुमार गौतम।
Advertisement

सफीदों, 13 मार्च (निस)

सफीदों से भाजपा विधायक रामकुमार गौतम ने विधानसभा सत्र में सफीदों को जिला बनाने की मांग करते हुए सरकार से अनुरोध किया है कि पहले हांसी जिला बने, उसके साथ ही सफीदों को भी बनाया जाए। उन्होंने सफीदों के पिल्लूखेड़ा क्षेत्र में औद्योगिक हब विकसित किए जाने की मांग करते हुए कहा कि इस क्षेत्र से दो राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरते हैं, इसलिए यहां औद्योगिक विकास की प्रबल संभावनाएं हैं और उसके लिए जमीन भी उपलब्ध पर्याप्त मात्रा में है। विधायक ने सफीदों के राजकीय नर्सिंग संस्थान व पिल्लूखेड़ा में राजकीय महिला कॉलेज के भवन की लोगों की 6 वर्ष पुरानी मांग को सरकार के सामने रखा। उन्होंने कहा कि पिल्लूखेड़ा में महिला कॉलेज की कक्षाएं पिल्लूखेड़ा के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में लगाई जा रही हैं। इससे छात्राएं परेशान हैं। छह वर्ष पहले पास के गांव जामनी में ग्राम पंचायत ने इसके भवन के लिए शामलात जमीन विभाग को दी हुई है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि सफ़ीदों में स्थापित राजकीय नर्सिंग संस्थान भी राजकीय सरला मेमोरियल महिला कॉलेज के भवन के एक हिस्से में लगाया जा रहा है। इसके अपने भवन के लिए जमीन उपलब्ध है। भवन का निर्माण हरियाणा पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन को करना है लेकिन बजट आज तक जारी नहीं किया गया है। पानीपत-सफीदों-जींद सड़क मार्ग को विधानसभा में ‘खत्म’ करार देते हुए दादा गौतम ने कहा कि इसे शीघ्र बनवाया जाए ताकि आवागमन सुविधाजनक हो।

Advertisement
Show comments