जिला प्रधान बनने के बाद बदले जींद कांग्रेस भवन के दिन
जींद जिला कांग्रेस को 11 साल बाद नया जिला अध्यक्ष मिलते ही शहर की गांधी नगर कॉलोनी स्थित जिला कांग्रेस भवन के दिन भी 12 साल बाद फिरने शुरू हो गए हैं। जिला कांग्रेस के नव-नियुक्त प्रधान ऋषिपाल हैबतपुर ने पार्टी की कमान संभालने के साथ ही कांग्रेस भवन की रिपेयर शुरू करवा दी है। कांग्रेस आलाकमान ने 11 साल बाद हरियाणा में कांग्रेस के जिला प्रधानों की नियुक्ति की है। जींद में यह जिम्मेदारी हैबतपुर गांव के सरपंच ऋषिपाल को दी गई है। 11 साल बाद जिला कांग्रेस कमेटी को प्रधान मिला, तो जींद की गांधी नगर कॉलोनी स्थित जिला कांग्रेस भवन के दिन भी फिरने शुरू हो गए हैं। दो दशक से बदहाली का दंश झेल रहे और 12 साल से तो पूरी तरह बंद पड़े जिला कांग्रेस भवन की रिपेयर कांग्रेस के नव- नियुक्त जिला प्रधान ऋषिपाल हैबतपुर ने शुरू करवा दी है। इसके तहत जिला कांग्रेस भवन की चारदीवारी का निर्माण सबसे पहले करवाया जाएगा।
कांग्रेस भवन के बदहाल हो चुके मीटिंग हॉल और जिला प्रधान तथा सचिव के बैठने के दोनों कक्षों को भी रिपेयर करवा कर उन्हें काम करने लायक बनाया जाएगा।