गुजवि में बीएड व बीए-बीएड कोर्सों के लिए दाखिला शुरू
गुजविप्रौवि के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा है कि स्कूली स्तर की शिक्षा विद्यार्थियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। स्कूली शिक्षा के ऊपर ही उच्च शिक्षा की शानदार इमारत बनती है। वे विश्वविद्यालय में बीएड दो वर्षीय तथा...
Advertisement
गुजविप्रौवि के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा है कि स्कूली स्तर की शिक्षा विद्यार्थियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। स्कूली शिक्षा के ऊपर ही उच्च शिक्षा की शानदार इमारत बनती है। वे विश्वविद्यालय में बीएड दो वर्षीय तथा बीए-बीएड चार वर्षीय (नियमित) कोर्सों के लिए दाखिला पोर्टल का शुभारंभ करने के उपरांत अपने विचार व्यक्त कर रहे थे।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने दाखिला संबंधी विवरणिका जारी की तथा कहा कि दाखिला प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी। इच्छुक अभ्यर्थी बीएड दो वर्षीय तथा बीए-बीएड चार वर्षीय (नियमित) कोर्सों में दाखिले के लिए 24 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन फार्म भर सकते हैं।
Advertisement
डीन ऑफ कॉलेजिज प्रो. संजीव कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर 25 सितंबर को आवेदकों का संभावित स्कोर प्रदर्शित कर दिया जाएगा। 25 से 28 सितंबर तक आवेदक अपने आवेदन की त्रुटियों को ठीक करवा सकेंगे। फाइनल लिस्ट 29 सितंबर को जारी की जाएगी। 30 सितंबर को पहली काउंसलिंग होगी। एक से 3 अक्टूबर सायं 04 बजे तक आवेदक को संबंधित महाविद्यालय में अपने मूल दस्तावेजों के साथ रिपोर्ट करना होगा तथा फीस जमा करवानी होगी। दूसरी काउंसलिंग 8 अक्टूबर को होगी।
Advertisement