एडमिशन के लिए शेड्यूल जारी, नारनौंद के तीन कॉलेजों में 1060 सीटों पर होंगे दाखिले
नारनौंद , 23 मई (निस)
12वीं कक्षा का परिणाम आने के बाद अब उच्चतर शिक्षा विभाग ने नए सत्र में स्नातक कोर्स में दाखिले के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। पहले चरण में शिक्षा विभाग ने कालेजों से सब्जेक्ट कांबिनेशन, सीटों की संख्या, कोर्स, फीस व एडमिशन नोडल अधिकारी की पोर्टल पर अपडेट मांगी है। दाखिले की प्रक्रिया 19 मई से शुरू हो चुकी हैं जो कि नो जून तक चलेगी। कॉलेज में दाखिला लेने के लिए छात्रों ने ऑनलाइन फॉर्म भरने शुरू कर दिए हैं। इस बार पहली मेरिट लिस्ट 19 जून को जारी की जाएगी।
आवेदक आनलाइन पोर्टल http://admission.highereduhry.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं। नारनौंद क्षेत्र के तीन कालेज जिनमें नारनौंद, खेड़ी चोपटा, उगालन जिसमें 1060 सीटों पर दाखिला होगा।
19 जून को जारी होगी पहली मेरिट लिस्ट
- 14 मई से 17 मई तक कालेजों को प्रोफाइल डिटेल जैसे एडमिशन नोडल अधिकारी, कालेज बैंक डिटेल, कोर्स, सब्जेक्ट कांबिनेशन, सीट और फीस का ब्यौरा पोर्टल पर अपलोड करना होगा।
- 19 मई से 9 जून तक आवेदक आनलाइन एडमिशन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।
- 9 जून से 11 जून तक कालेज में आनलाइन डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया चलेगी।
- 15 जून तक विद्यार्थी आब्जेक्शन दूर कर सकते हैं।
- 19 जून को पहली मेरिट लिस्ट जारी होगी और 23 जून तक चलेगी। इस दौरान ही पहली मेरिट लिस्ट की फीस 20 जुलाई से 23 जून आनलाइन तक करवानी होगी।
- 26 जून को दूसरी मेरिट लिस्ट जारी होगी और 27 से 29 जून तक फीस जमा करवा सकते हैं।
- पहली व दूसरी लिस्ट से बचे हुए बच्चों 1 जुलाई से 3 जुलाई तक उसके बाद 100 रुपये प्रतिदिन चार्ज लगना शुरू हो जाएगा वहीं साथ ही फिजिकल काउंसलिंग की जाएगी।
- 2 जुलाई से एडमिशन के लिए फिर से आनलाइन पोर्टल खोला जाएगा।
रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी डाक्यूमेंट
पासपोर्ट साइज फोटो की स्कैन प्रतिलिपि, विद्यार्थी के हस्ताक्षर की स्कैन की गई प्रतिलिपि, दसवीं की मार्कशीट,12वीं की मार्कशीट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अलावा अन्य बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए जरूरी, चरित्र प्रमाण पत्र, एनसीसी, एनएसएस, खेल प्रमाण पत्र, डोमिसाइल, ईडब्ल्यूएस या एससी, बीसी छात्रवृत्ति के लाभ का दावा करने के लिए आय प्रमाण पत्र, आरक्षित श्रेणी प्रमाण पत्र व गैप इयर होने पर एफिडेविट आदि शामिल है।
राजकीय महाविद्यालय नारनौंद
बीए – 320
बीकॉम – 80
बीएससी लाइफ साइंस– 80
बीएससी फिजिकल साइंस -80
बीएससी कंप्यूटर साइंस -20
राजकीय महाविद्यालय खेड़ी चोपटा
बीए – 160
बीकॉम -80
राजकीय महाविद्यालय उगालन
बीए -240
राजकीय महाविद्यालय के प्रिंसिपल डॉक्टर पंकज ने बताया कि विभाग द्वारा इस बार भी दाखिले आनलाइन होंगे। छात्रों को वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा और दस्तावेजों की अपलोडिंग के बाद कालेज चयन करना होगा। जो छात्र दाखिला लेना चाहते हैं वह ऑनलाइन फॉर्म भर दें। ताकि उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। कॉलेज में छात्रों को बस पास और पासपोर्ट बनाने की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाती है।