Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मारुति सुजुकी द्वारा गोद ली गई आईटीआई में दाखिले की प्रक्रिया शुरू

हरियाणा के युवाओं के लिए तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में सुनहरा अवसर सामने आया है। मारुति सुजुकी की तरफ से गोद लिए गए प्रदेश के दूसरे औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) जुआं, सोनीपत में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
हरियाणा के युवाओं के लिए तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में सुनहरा अवसर सामने आया है। मारुति सुजुकी की तरफ से गोद लिए गए प्रदेश के दूसरे औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) जुआं, सोनीपत में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। औद्योगिक दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जा रही इस जुआं आईटीआई में चार ट्रेड में 84 सीटों पर दाखिले होंगे। इच्छुक छात्र-छात्राएं ऑनलाइन माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं। मारुति सुजुकी द्वारा गोद ली गई यह देश में चौथी और प्रदेश की दूसरी आईटीआई है, जिसे कंपनी ने औद्योगिक कौशल विकास के उद्देश्य से गोद लिया है।
सोनीपत में मारुति सुजुकी के चौथे जापान-इंडिया इंस्टीट्यूट फार मैन्युफैक्चरिंग (जेआईएम) में पहले बैच के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
मारुति सुजुकी ने जुआं की नव स्थापित जेआईएम के लिए 10 करोड़ रुपये की राशि खर्च की है। राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद एनसीवीटी से संलग्न और मिनिस्ट्री आफ इकानामी, ट्रेड एंड इंडस्ट्री एमईटीआई, जापान द्वारा मान्यता प्राप्त जेएमआई सोनीपत प्रशिक्षण की एक दोहरी प्रणाली का पालन करेगा, जो सैद्धांतिक शिक्षा को व्यावहारिक कार्यस्थल प्रशिक्षण (ऑन द जाब ट्रेनिंग) के साथ जोड़ता है।
इसमें सुरक्षा, गुणवत्ता, अनुशासन और आटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री से संबंधित जापान के अन्य तौर-तरीकों के जरूरी प्रशक्षिण शामिल रहेंगे।
अधिकारियों का कहना है कि जेआईएम की स्थापना के लिए समझौता ज्ञापन के तहत प्रदेश सरकार ने भूमि और भवन उपलब्ध कराया हे, जबकि मारुति सुजुकी ने इंफ्रास्ट्रक्चर अपग्रेड किया है। उपकरण उपलब्ध कराए हैं, प्रशिक्षण माड्यूल डिजाइन किए हैं साथ ही पूरे संचालन का प्रबंधन   भी करेगी।

किस ट्रेड में कितनी सीटें

फिलहाल जुआं आईटीआई में वेल्डर, फिटर व मशीनिस्ट में 20-20 सीटों तथा मैकेनिक मोटर व्हीकल में 24 सीटों पर दाखिले होंगे। मारुति सुजुकी ने विद्यार्थियों की सुविधा के लिए एक क्यूआर कोड भी जारी किया है, जिसे स्कैन कर दाखिले के लिए पंजीकरण करवा सकेंगे।
मारुति सुजुकी की तरफ से गोद ली गई सोनीपत के जुआं की आईटीआई में दाखिले के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी गई हे। विद्यार्थी आनलाइन माध्यम या संस्थान में जाकर दाखिले के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। सितंबर में पहले बैच का शुभारंभ किया जाएगा। इस आईटीआई के शुरू होने से युवाओं के लिए रोजगार के रास्ते खुलेंगे। स्थानीय क्षेत्र में औद्योगिक विकास को भी नई गति मिलेगी और कौशलयुक्त मानव संसाधन की उपलब्धता बढ़ेगी।
-राहुल भारती, सी. एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, कॉरपोरेट अफेयर्स, मारुति सुजुकी
Advertisement
×