महिला विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया 4 से 23 जून तक
सोनीपत, 2 जून (हप्र)
भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय, खानपुर कलां में प्रवेश प्रक्रिया 4 से प्रारंभ होकर 23 जून तक चलेगी। सोमवार को विश्वविद्यालय का एडमिशन प्रोस्पेक्टस 2025-2026 लॉन्च किया गया। विश्वविद्यालय में संचालित सभी स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में नयी शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत एडमिशन किए जाएंगे।
कुलपति प्रो. सुदेश ने कहा कि जिन पाठ्यक्रमों में नयी शिक्षा नीति लागू होती है, उनमें शत-प्रतिशत नयी शिक्षा नीति लागू कर दी है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय शिक्षा के साथ संस्कार के लिए भी जाना जाता है और ग्रामीण आंचल में छात्राओं के लिए पाठ्यक्रम शिक्षा व कौशल शिक्षा का समावेश है।
फॉरेन लैंग्वेज व कोऑपरेटिव मैनेजमेंट के लिए होंगे दाखिले
स्नातक के लिए नयी शिक्षा नीति आधारित कोर्स में बीए ऑनर्स व ऑनर्स विद रिसर्च में इंग्लिश व इकोनॉमिक्स, बीकॉम, बीबीए, बैचलर इन होटल मैनेजमेंट हैं। बीए ऑनर्स एवं मल्टी डिसिप्लनरी, बैचलर ऑफ फिजिकल साइंस, बैचलर ऑफ होम साइंस, बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्टस, बैचलर ऑफ लाइफ साइंस, बीए एलएलबी, बीबीए एलएलबी, बी. फार्मेसी, बीएड, बी. वॉक मोबाइल कम्युनिकेशन, बी.वॉक फैशन टेक्नोलॉजी एंड अप्रैल डिजाइनिंग, बीटेक कंप्यूटर साइंस, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, फैशन टेक्नोलॉजी में छात्राएं प्रवेश ले सकती है। इसके अलावा पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा व डिप्लोमा कोर्सेज जिनमें फॉरेन लैंग्वेज व कोआपरेटिव मैनेजमेंट विभाग के लिए भी छात्राएं प्रवेश ले सकती हैं।
यह विषय भी ले सकते हैं विद्यार्थी
विश्वविद्यालय के डीन ऐकडेमिक अफेयर्स प्रो. संकेत विज ने बताया कि स्नातकोत्तर में अंग्रेजी, सोशल वर्क, इकोनॉमिक्स, इतिहास एवं पुरातत्व, राजनीति विज्ञान, एजुकेशन, संस्कृत, हिंदी, साइक्लोजी, एमबीए, एमकॉम, होटल मैनेजमेंट, मैथमेटिक्स, केमिस्ट्री, फिजिक्स, जियोग्राफी, फ़ूड एंड न्यूट्रिशन, एनवायरनमेंट साइंस, फिजिकल एजुकेशन, एमएड, एलएलएम, एमटेक कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, फैशन टेक्नोलॉजी, नेटवर्क सिक्योरिटी, इनफार्मेशन कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी में दाखिले ले सकते हैं।