बीटेक व बीटेक लीट में दाखिल प्रक्रिया शुरू, पंजीकरण 30 तक
गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए नियमित बीटेक व बीटेक लीट पाठ्यक्रमों में दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा संचालित सभी कोर्स रोजगारोन्मुखी हैं। विद्यार्थी अपनी रूचि के अनुसार इन कोर्सिज में दाखिला लेकर अपना करियर बना सकते हैं।
कुलपति ने बताया कि बीटेक कोर्सिज में दाखिला नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा संचालित जी-मेन्स 2025 के ऑल इंडिया रैंक के आधार पर होगा। दाखिलों के लिए पहली काउंसलिंग के लिए पंजीकरण 30 जून तक कर सकते हैं। पहली काउंसलिंग का सीट अलॉटमेंट का परिणाम 01 जुलाई को वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। अलॉटिड संस्थान में उम्मीदवार 02 जुलाई से 04 जुलाई तक फिजिकली रिपोर्ट कर सकते हैं।
दूसरी काउंसलिंग के लिए पंजीकरण व च्वाइस फिलिंग व लॉकिंग ऑफ च्वाइसिज 07 जुलाई से 10 जुलाई तक कर सकते हैं। दूसरी काउंसलिंग का सीट अलॉटमेंट का परिणाम 11 जुलाई को वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। अलॉटिड संस्थान में उम्मीदवार 14 जुलाई से 16 जुलाई तक फिजिकली रिपोर्ट कर सकते हैं।