मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बोर्ड की परीक्षाओं को नकल रहित संपन्न करवाने के लिए होगी प्रशासनिक सख्ती

कनीना 3 मार्च (निस) मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा वार्षिक परीक्षाओं में नकल व पेपर आउट होने पर सख्त कदम उठाने के बाद अब जिला प्रशासन भी सख्ती के मूड में है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की दसवीं व बारहवीं कक्षा...
Advertisement

कनीना 3 मार्च (निस)

मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा वार्षिक परीक्षाओं में नकल व पेपर आउट होने पर सख्त कदम उठाने के बाद अब जिला प्रशासन भी सख्ती के मूड में है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की दसवीं व बारहवीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षाओं को नकल रहित सम्पन्न करवाने के लिए अब प्रशासन सख्ती बरतेगा। महेंद्रगढ जिले में कुल 52 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 9 परीक्षा केंद्र कनीना ब्लॉक में हैं। जहां फ्लाइंग स्क्वाड टीमें पूरी तरह से सक्रिय रहेंगी। स्कूल के अंदर गड़बड़ मिली तो इनविजिलेटर एवं केंद्र अधीक्षक के विरूद्ध भी एफआईआर दर्ज होगी। जिला उपायुक्त डॉ. विवेक भारती ने सोमवार को आयोजित बैठक में अधिकारियों को ये निर्देश दिए।

Advertisement

उन्होंने माना कि मुख्यमंत्री स्वयं इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि नकल रोकने के लिए किसी स्कूल में चारदिवारी नहीं है तो बैरिकेडिंग करवाई जाए। जहां उपरी मंजिल उपलब्ध है वहां पर ग्राउंड फ्लोर पर कोई परीक्षा ना करवाई जाए। खिड़कियों पर जालियां लगवाई जाए। बाहरी हस्तक्षेप करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। जिले में चार फ्लाइंग स्क्वाड टीमें एसडीएम की हैं। एक जिला शिक्षा अधिकारी तथा तीन फ्लाइंग स्क्वाड हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की है। इसके अलावा एक फ्लाइंग स्क्वाड उपायुक्त की रहेगी। कनीना के एसडीएम डॉ जितेंद्र सिंह अहलावत ने बताया कि कनीना ब्लाॅक में रावमा विद्यालय बवानिया, रावमा विद्यालय बेवल, रावमा विद्यालय भोजावास, दोंगडा अहीर, ककराला, राकवमा विद्यालय कनीना मंडी, रावमा विद्यालय खेडी तलवाना, पोता व सेहलंग में संचालित हैं। जहां नकल रहित परीक्षाओं के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मचारियों को बाहरी तत्वों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए गए हैं।

Advertisement
Show comments