झुग्गियां उजाड़ने से पहले वैकल्पिक बंदोबस्त करे प्रशासन : देवेंद्र गौतम
सोनीपत लोकसभा क्षेत्र अध्यक्ष एवं पूर्व प्रत्याशी देवेंद्र गौतम आईटीआई चौक दून स्कूल के पास वर्षों से झुग्गियों में रह रहे परिवारों को लेकर नगर निगम की ज्वाइंट कमिश्नर से मिले और उनके सामने मांग रखी कि उन्हें उजाड़ने से पहले प्रशासन उनके लिए वैकल्पिक स्थान का बंदोबस्त करे। यहां 20-25 वर्षों से कई दर्जन परिवार रह रहे हैं।
विगत 15 सितंबर को जब अतिक्रमण हटाने की आड़ में इन परिवारों की झुग्गियों पर कार्रवाई के लिए नगर निगम की टीम जेसीबी लेकर वहां पहुंची तो सभी परिवार अपने व अपने बच्चों के अंधकारमय भविष्य को लेकर परेशान हो उठे।
उसी दौरान आप नेता देवेंद्र गौतम मौके पर पहुंचे और नगर निगम की टीम से बातचीत की। उन्होंने तत्काल नगर निगम कमिश्नर हर्षित कुमार से फोन पर भी बातचीत की। कमिश्नर ने कार्रवाई रुकवाते हुए समाधान निकालने का आश्वासन दिया। इसके चलते मंगलवार को आप नेता देवेंद्र गौतम के नेतृत्व में पीड़ित परिवार निगम कमिश्नर से मिलने पहुंचे लेकिन उनके बैठक में व्यस्त होने की वजह से मुलाकात नहीं हो पाई।
बाद में ज्वाइंट कमिश्नर मीतू धनखड़ को अपना मांग पत्र सौंपकर मांग रखी। ज्वाइंट कमिश्नर की तरफ से आश्वासन मिला है कि फिलहाल किसी तरह की जबरन कार्रवाई नहीं होगी और मांगों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा।