महेंद्रगढ़ में अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन की सख्त कार्यवाही जारी
अगस्त से 9 सितंबर तक 101 वाहन जब्त
महेंद्रगढ़ जिले में खनिज की अवैध ढुलाई और अवैध खनन गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए जिला खनन विभाग और जिला पुलिस विभाग द्वारा एक व्यापक और सख्त अभियान चलाया जा रहा है। वीरवार को इस अभियान के तहत तीन डंपर जब्त किए गए। सहायक खनन अभियंता अनिल कुमार ने बताया कि अवैध खनन के प्रति ‘रो टॉलरेंस’ की नीति के तहत यह अभियान उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार के मार्गदर्शन और निर्देशों में संचालित किया जा रहा है।
इसके तहत अगस्त से लेकर 9 सितंबर तक कुल 101 वाहनों को जब्त किया गया है। यह कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में 10 सितंबर को 3 डंपर और 1 ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ा गया। इसके अतिरिक्त आज सुबह भी 3 डंपरों को जब्त किया गया। विभाग ने स्पष्ट किया है कि जब्त किए गए वाहनों को केवल जुर्माना भरने के बाद ही छोड़ा जाएगा। यह सुनिश्चित करने के लिए कि जिले में खनिज की अवैध ढुलाई तथा अवैध खनन पूरी तरह से समाप्त हो, विभाग द्वारा भविष्य में भी इस प्रकार की सख्त कार्यवाही जारी रहेगी।