पेंशन वेरिफिकेशन में अव्यवस्थाओं की खबर पर सख्त हुआ प्रशासन
डीसी ने लिया जायजा, बोले-घबराएं नहीं बिना कारण के नहीं कटेगी किसी की पेंशन
सोनीपत, 8 जनवरी (हप्र)
नगर निगम कार्यालय में पेंशन वेरिफिकेशन के लिए आयोजित शिविर में पहले दिन मंगलवार को मची अफरा-तफरी को खत्म करने के लिए दूसरे दिन बुधवार को टोकन सिस्टम लागू किया गया है। बुधवार को 960 टोकन बांटे गए, जिसमें से 900 से ज्यादा की वेरिफिकेशन कर दी गई। टोकन के लिए लोगों में मारामारी देखने को मिली। टोकन बांट रहे कर्मचारियों को मशक्कत का सामना करना पड़ा। भीड़ से बचने के लिए एक कर्मचारी को दीवार तक पर चढ़ना पड़ गया। उधर, व्यवस्था के लिए की जांच करने पहुंचे उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। उपायुक्त ने कहा कि पेंशन की वेरिफिकेशन पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश पर की जा रही है। पात्र लोगों की पेंशन नहीं कटेगी। वेरिफिकेशन के लिए मौके दिए जाएंगे जिन वार्ड के लोगों को वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाए, केवल वहीं शिविर में पहुंचे। नगर निगम कार्यालय में पहुंचे उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि जो भी व्यक्ति पेंशन वेरिफिकेशन करवाने शिविर में आए तो उसके साथ अच्छा व्यवहार करें। यदि उसके पास किसी दस्तावेज की कमी है तो उसे अच्छी तरह बताएं, ताकि वह अपना दस्तावेज जमा करवा सके। इसके अलावा उन्होंने निर्देश दिए कि शिविर में आने वाले पेंशनधारकों की पेंशन वेरिफाई करने में टोकन प्रक्रिया का पालन करें, ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न आए। इसके अलावा शिविर स्थल पर उनके बैठने के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाएं भी करवाना सुनिश्चित करें।
घबराने की जरूरत नहीं, बिना कारण नहीं कटेगी पेंशन : उपायुक्त ने पेंशनधारकों से आह्वान किया कि किसी भी पेंशनधारक की बिना किसी कारण के पेंशन नहीं काटी जाएगी। इसलिए घबराएं नहीं और अपने दस्तावेज लेकर शिविर में पहुंचे और अपनी पेंशन वेरिफाई अवश्य करवाएं। यदि शिविर के दौरान कोई व्यक्ति छूट जाता है तो वह घबराएं नहीं उनको दस्तावेज जमा करवाने का दोबारा मौका दिया जाएगा।
टोकन न मिलने पर भटके पेंशनधारक, किया प्रदर्शन
वेरिफिकेशन के लिए आने वाले पेंशनधारकों को टोकन के लिए नागरिक सुविधा केंद्र में एंट्री दी जा रही थी। जिसके चलते कर्मचारियों की ड्यूटी टोकन वितरण के लिए लगाई गई थी। जिन पेंशनधारकों को टोकन नहीं मिला, उन्होंने नगर निगम अधिकारियों के खिलाफ रोष जताया। इसके विरोध में कर्मचारियों ने नारेबाजी भी की। पेंशनधारकों ने कहा कि उनके वार्ड या मोहल्ले में ऐसे शिविर लगाएं जाए ताकि उनको परेशानी न झेलनी पड़े।

