दीपेंद्र हुड्डा के बयान पर आदित्य देवीलाल चौटाला का पलटवार
इनेलो विधायक आदित्य देवीलाल चौटाला ने सांसद दीपेन्द्र हुड्डा के उस बयान का करारा जवाब दिया है जिसमें दीपेन्द्र हुड्डा ने अभय चौटाला द्वारा उनके व उनके पिता के नाम की माला जपते रहने की बात कही है। आदित्य चौटाला ने कहा है कि सच्चाई तो यह है कि दोनों पिता-पुत्र अपना दिमागी संतुलन खो बैठे हैं। उन्होंने कहा कि हुड्डा परिवार की झूठ की पोटली लोगों के बीच खुल चुकी है और लोग अपनी आशान्वित दृष्टि से इनेलो की तरफ देख रहे हैं। उन्होंने दीपेन्द्र हुड्डा के उस बयान का भी जवाब दिया जिसमें दीपेन्द्र ने अभय पर अपने बेटे के चुनाव जीतने के बाद पूर्व सीएम मनोहर लाल से दिल्ली मिलने की बात कही थी। आदित्य ने कहा कि सामाजिक कार्यक्रमों में हर राजनीतिक दल के नेता एक-दूसरे से मिलते हैं। दीपेन्द्र यह बताए कि उन्होंने अपने सामाजिक कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री मोदी को क्यों निमन्त्रण दिया था। आदित्य बेरी हलके के विभिन्न गांवों में स्व. चौ.देवीलाल की जयंती पर इनेलो द्वारा रोहतक में आयोजित की गई रैली के लिए जनसम्पर्क अभियान चला रहे थे। उन्होंने इस दौरान दक्षिणी हरियाणा में मानसूनी बरसात के दौरान हुए जलभराव का ठीकरा भी पूर्व सीएम हुड्डा व उनके परिवार पर फोड़ा। उन्होंने कहा कि हरियाणा में दस साल तक हुड्डा की सरकार रही है। चौधर के नाम पर यह लोग इस क्षेत्र के लोगों को बहकाते रहे है। इन लोगों ने चौधर के नाम पर लोगों को बहका कर राज हथियाने का काम किया था।